कतरास। सिजुआ स्टेडियम आज से प्रारम्भ हुऐ धनबाद डिस्ट्रिक्ट सुपर डिवीजन महिला फुटबाल लीग मैच का उद्घाटन बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मु ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर आयोजन समिति ने उन्हे बुके और मेमोन्टो देकर सम्मानित किया. उद्घाटन के अवसर पर उन्होने खिलाडियो को सम्बोधित करते हुऐ कहा की झारखंड मे खेल के क्षेत्र मे अनेको सम्भावना है. प्रतिभाभावन खिलाडियो सरकार भी अपने स्तर से सम्मानित कर नियोजन देने का काम कर रही है. डीएसपी निशा मुर्मु ने कहा की आज महिलाऐ भी खेल के क्षेत्र मे लगातार देश दुनिया मे अपना परचम लहरा रही है. मौके पर अतिथि के रूप मे प्रेस कल्ब कतरास के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान , सिमेवा नेता सुरेंद्र सिंह मैदान प्रभारी सतीश कुमार सिंह , उदय मिश्रा , सुनील मिश्रा आदि मौजूद थे