यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने झारखण्ड सरकार एवं रेलवे मंत्रालय को लिखा पत्र

0 Comments

कतरास। किसान नेता सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिख एवं मुख्यमंत्री झारखंड सरकार , रेल मंत्रालय भारत सरकार ,रेल मंत्री भारत सरकार ,डीआरएम धनबाद ,और रेल महाप्रबंधक हाजीपुर को ट्वीट कर गोमो लोको बाजार आउटहाउस में रह रहे लोगों को दूसरी जगह पर स्थाई रूप से बसाने के बाद ही रेलवे आवास/ जमीन से उसे हटाने का आग्रह किया । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि गोमो लोको बाजार के पीछे अंग्रेज जमाने से आउटहाउस बना हुआ है, जिसमें सैकड़ों वर्षो से आउट हाउस में रह रहे लोग और उनके पूर्वज रेलवे के अधिकारियों के घर में काम करते आ रहे हैं। पर लंबे समय से रह रहे लोगों को कभी भी स्थाई रूप से बसाने का रेल प्रशासन/ राज्य सरकार द्वारा पहल नहीं किया गया ।जबकि वर्षों से आउटहाउस लोको बाजार में रह रहे लोगों का नाम/ पता पर राशन कार्ड, वोटर कार्ड ,आधार कार्ड बना हुआ है । पिछले वर्ष 2020 में रेल प्रशासन द्वारा जब गोमो रेलवे की जमीन से हटाया जा रहा था ,उस समय गोमो लोको बाजार आउट हाउस में रह रहे लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को अपनी परेशानी सुनाई थी । उपायुक्त महोदय ने उस समय के तत्कालीन डीआरएम धनबाद को फोन कर लोगों को स्थाई रूप से बसाने के बाद ही हटाने की बात कही थी। लेकिन एक बार फिर रेलवे द्वारा खाली करने को कहा गया है , उससे लोगो के बीच में व्याप्त भय है। वह लोग अपने आशियाना को लेकर चिंतित है। यहां रह रहे सारे लोग भूमिहीन और गरीब है। यूथ फ़ोर्स जनहित में मांग करती है कि रह रहे लोगों को स्थाई रूप से बसाया जाने के बाद ही उन्हें आउटहाउस से हटाया जाए।।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *