जामा मस्जिद कमिटी के पदाधिकारीगण कतरास थाना प्रभारी को बुक्के देकर सम्मानित किया

0 Comments

कतरास। कतरास मस्जिद पट्टी में जामा मस्जिद पचगढ़ी बाजार के नई कमिटी का गठन किया गया।कमिटी के सभी पदाधिकारीगण कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें बुक्के देकर सम्मानित किया।कमिटी के लोग थाना प्रभारी से मिलकर मस्जिद पट्टी मुहल्ले की जन समस्यों से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने जल्द समस्यों का समाधान करने की बात कही। इधर नई कमिटी ने प्रशासन को हर सहयोग करने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया।थाना प्रभारी श्री लाल ने ने भी नई कमिटी के सदस्यों को सहयोग का आश्वासन दिया।थाना प्रभारी से मिलने वालों में सदर मो शब्बीर उर्फ पप्पू,सचिव राजू कुरैशी, कोषाध्यक्ष मो नदीम,समाजिक कार्यकर्ता फिरोज रजा, मो मंजर आलम,मो महबूब,मो अमजद हुसैन, मो जीशान,मो शब्बीर सहित अन्य थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *