जल सहियाओं ने पपरवाटांड़ समाहरणालय में एक दिवसीय धरना दिया

प्रतिनिधि। रिंकु कुमार,

गिरिडीह। झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ जिला गिरिडीह के बैनर तले विभिन्न कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न प्रखंडों में एक दिवसीय धरना गिरिडीह पपरवाटांड़ न्यू समाहरणालय उपायुक्त के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिव्या देवी ने तथा संचालन जिला कोषाध्यक्ष सितारा प्रवीण ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला मन्त्री सरिता देवी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में ठेकेदारों की मनमानी बहुत बढ़ गई है ।पूरे जिला में संवेदक बेलगाम हो गये हैं। ठेकेदार जल सहिया को बिना सूचना दिए गांव में बोरिंग करते हैं तथा एस्टीमेट से बहुत कम बोरिंग किया जाता है और जगह का चयन भी अपने मनमाने ढंग से करते हैं जहां योजना उपयोगी नहीं होती है। जल सहिया यदि एस्टीमेट के हिसाब से काम करने को कहती है तो ये संवेदक जलसहिया को केस करने की धमकी देते हैं।जिसमें विभाग के लोग भी उनका सपोर्ट करते है तभी संवेदक का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है। जबकि जल जीवन मिशन में जल सहिया को ग्राम स्तर पर योजना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जमीनी स्तर पर उतारने की जिम्मेवारी दी गई है।इसके बावजूद विभाग एवं संवेदक द्वारा जल सहिया की अनदेखी की जा रही है।जिला अध्यक्ष दिव्या देवी ने कहा कि आगामी 18 -1- 2023 को मुख्यमंत्री आगमन पर जलसहिया करेगी स्वागत | एसएलडब्लु SLWM के तहत सोख्ता गड्ढा निर्माण,कम्पोस्ट पिट,नाडेप गोबर गैस प्लांट बनना है जो योजना VWSC के माध्यम से होनी चाहिये इसमें किसी भी कीमत पर बाहरी ठेकेदार को घुसने नही दिया जाएगा।यदि बाहरी ठेकेदार कचरा प्रबन्धन का काम दिया जाता है तो जलसहिया इसकी लिखित सिकायत राज्य स्तर पर करेगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मुख्य संरक्षक श्री अशोक कुमार सिंह भी उपस्थित हुए।कार्यक्रम को मुख्य रुप से गायत्री देवी सरिता देवी दिव्या दो सितारा प्रवीण,नीतू देवी, ,बन्दनी देवी,,सीता रेखा देवी गुड़िया देवी देवी संगीता देवी सुशीला मुर्मू आदि दर्जनों पदाधिकारी एवं जलसहिया ने सम्बोधित किया। धरणा में विभिन्न प्रखण्ड से सैकडों जलसहिया बहनों ने भाग लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *