संवादाता तुषार शुक्ला
जनपद लखीमपुर खीरी में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी कड़ी में कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुवाई में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने शास्त्री जी को पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया सभी ने एक स्वर से उनके द्वारा दिया गया इस स्लोगन जय जवान जय किसान को दोहराते हुए कहा आज के युग में शास्त्री जी जैसे जुझारू नेतृत्व की जरूरत है यदि आज इस धरती पर कोई परेशान है धरती का अन्नदाता किसान ही परेशान है जब किसान परेशान है तो स्वाभाविक है कि इस धरती पर हर नौजवान/ बेरोजगार/ व्यापारी/ सभी परेशान है अब हम आप में से ही महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री ,सरदार वल्लभभाई पटेल ,सरदार भगत सिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस बनना पड़ेगा तभी हमारा देश और देश का संविधान सुरक् षित रहेगा हम सब उन्हें संकल्प के साथ विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश सचिव रामकुमार वर्मा, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, इसरार अली, पूर्व अध्यापक रामशरण लाल, पूर्व अध्यापक नंदकिशोर वर्मा, पंकज पटेल ,ऐश्वर्य पटेल, अध्ययन पटेल ,सगीर अहमद, सहित एक दर्जन कांग्रेश जन उपस्थित रहे।