प्रतिनिधि। रति रंजन
*जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिलेवासियो से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु की अपील
*11 से 17 जनवरी 2023 तक जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा आमजनों व छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
सरायकेला :: जीवन सुरक्षा के हित मे सुरक्षित चालन की क्रिया के लिये यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के महत्व के विषय को लेकर आमजनों में जागरूकता लाने हेतु बुधवार को सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय परिसर से परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री प्रमोद कुमार झा एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार भगत के द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आमजनों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे l जिसके तहत रन फॉर सेफ्टी, प्रभात फेरी, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सेमिनार तथा क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, बड़े वाहनों के चालकों के आँख एवं स्वास्थ्य की जाँच इत्यादि आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियो से सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने क़ी अपील की ।साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति (टीम) द्वारा नृपराज प्लस टू विद्यालय सरायकेला से बिरसा चौक सरायकेला तक प्रभात फेरी आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का हमेशा पालन करने का सन्देश दिया गया।मौके पर उपरोक्त के अलावा सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री कुंदन वर्मा ,सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक श्री आशुतोष कुमार सिंह, आई टी सहायक श्री धृत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।