कोयला माफिया आज भी सक्रिय – मथुरा प्रसाद महतो

0 Comments

अशोक निषाद

धनबाद। धनबाद के ईस्ट बसूरिया में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले शहीद कादिर मियाँ, जगदीश मंडल और थामी मंडल का श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। कोयला माफिया द्वारा कादिर मियाँ, जगदीश मंडल व थामी मंडल की बम मारकर हत्या कर दी गई थी। श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि धनबाद में कोयला पर वर्चस्व को लेकर मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने वाले कादिर मियाँ, जगदीश मंडल व थामी मंडल की हत्या कर दी गई थी। आज भी कोयला पर वर्चस्व को लेकर आये दिन मजदूर नेताओ पर हमला हो रहा है। कोयला माफिया आज भी सक्रिय है।मगर मजदूरों के एकता और हक की लड़ाई में एकजुटता की जरूरत है। मजदूरों के हक को किसी कीमत पर माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
मौके पर हरि प्रसाद पप्पू, जीप सदस्य पवन महतो, मानस चटर्जी, मासस नेता पवन महतो, भोला चौहान आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *