गुजरात। अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के गुजरात प्रदेश महासचिव निमेशबापू अग्रवाल ने गुजरात सरकार द्वारा गुजरात धर्म स्वतंत्रता सुधार विधेयक को विधानसभा में पारित करने के लिए अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा द्वारा धन्यवाद देते हुए कहा कि हम लंबे समय से मांग कर रहे थे कि गुजरात सरकार द्वारा लव जिहाद का कानून पारित किया जाए। हमारी भावनाओं का सम्मान करते हुए, गुजरात सरकार ने इस बिल को पारित किया। कन्वर्जन के आधार पर देश को खोखला करने की मानसिकता के आधार पर बहनों और बेटियों का शोषण करने की प्रथा के खि लाफ सख्त कानून बनाया गया है और शादी के उद्देश्य से की गई रूपांतरण के लिए दंडित किया जाएगा। सनातन धर्म रक्षा में पारित कानून हिन्दू बहन बेटियों की रक्षा करेगा। कानून का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।