केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने 250 कंबल बांटे

धनबाद,समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता हैं। साथ ही साथ प्रचंड ठंड को देखते हुए संस्था के सदस्यों ने आज कुल 250 कंबल बांटे जिसमें गांधी ग्राम कुष्ट कालोनी कुसुंडा में 50 और आसानबनी एवं कुलबेरा पंचायत में 200 कंबल बांटे। आपको बता दें कि संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने के लिए प्रत्येक सदस्य ने पांच कंबल या उससे अधिक कंबल संस्था को दान किए हैं केयर एंड सर्व फाउंडेशन समाज सेवी संस्था इस वर्ष कम से कम 1000 कंबल बांटने का लक्ष्य रखा गया जो शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। पिछले दिनों 25 दिसंबर को डोकरा पंचायत में 250 कंबल बांटे। आपको बता दें कि पिछले साल संस्था की ओर से 600 कंबल बांटा गया था और पिछले 16 अक्टूबर 2021 से संस्था लगातार प्रतिदिन जरूरतमंदों को बिना रुके भोजन करा रहे हैं।
आज का इस विशेष कार्यक्रम मे केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, रॉबिन चटर्जी, अजय चौधरी,अमित कुमार,राजेश गोयल, पीयूष गोयल,श्रीमति रेखा गोयल, श्रीमति शालिनी अग्रवाल,प्रभात रंजन कुमार,उमेश प्रसाद शर्मा नीलकमल खवास एवं बिश्वाजीत मुख़र्जी
विशेष योगदान दिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *