सुरक्षा को ध्यान में रखकर करें उत्पादन:सागेश कुमार
कतरास। .बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में गुरुवार को त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की एक बैठक अतिथि गृह में हुई.जिसमें गोविंदपुर क्षेत्र से संबंधित कोयला खदानों में उत्पादन के दौरान सुरक्षा की समीक्षा की गयी. डीजीएमएस के उपमहानिदेशक सागेश कुमार ने सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का निर्देश देते हुए गोविंदपुर क्षेत्र में उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की.त्रिपक्षीय बैठक में सुरक्षा समिति के सदस्य बीसीसीएल प्रबंधन तथा डीजीएमएस के पदाधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर डीजीएमएस के उप महानिदेशक सागेश कुमार, निदेशक मुकेश कुमार, जावेद आलम, मिथिलेश कुमार ,प्रवीण एस, कशिक सेनगुप्ता, बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुरक्षा पीके दुबे,महाप्रबंधक जीसी साहा,अपर महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी,क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके शरण,कार्मिक प्रबंधक अमित महतो, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संजय साव,आर एस दुबे,बी पी सिंह, सोमेन राय, नरेश राय, परियोजना पदाधिकारी यूके सिंह ,केके सिन्हा,सोमनाथ बख्शी, के के झा,प्रबंधक अमित कुमार, यू कुमार, अनिल यादव, नारायण हासदा, मृत्युंजय दास, रोहित कुमार, रोहित डोलिया, धीरेन कुमार गुप्ता सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद मिश्रा,अशोक कुमार साव,रामेश्वर गोप,रामेश्वर विश्वकर्मा, श्याम रवानी,जयराम साव,मंतोष तिवारी, देवाशीष चटर्जी, आरके मंडल, संजय राम, अरविंद कुमार भारती, घनश्याम यादव, श्याम रवानी उपस्थित थे.