भुली नागरिक मंच ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन


भुली। भुली बी ब्लॉक दुर्गा मंदिर परिसर में भुली नागरिक मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा रक्त संग्रह किया गया साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया । जिसमें तकनीकी प्रबंधक विनीत मिश्रा, काउंसलर अमित यादव, मोकिन अंसारी, शिवानी सिन्हा, अर्चना कुमारी, खुशबू भारती, देवीलाल, ए अली, रोहित कुमार व राजा ने सहयोग किया।कार्यक्रम की सुरुवात अतिथियों के स्वागत से किया गया। मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और बधाई दी। नारी शक्ति जन सुविधा केन्द्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने क्रिसमस डे के अवसर पर केक खिलाकर रक्तदाताओं व आयोजको को बधाई दी। कार्यक्रम में बंटी अंसारी, नरेश पासवान, मिथलेश पासवान, श्रीचंद प्रसाद, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, सरयू शर्मा, सुमिता वर्मा, प्रयागराज रविदास, रवि सिंह, परमानंद यादव, श्याम सुंदर, मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में रंजन यादव, मोना कुमार, संजय चौधरी, मोहम्मद सलाउद्दीन, नीरज शर्मा, रवि पासवान, विकास कुमार, समसाद अंसारी, सुभाष कुमार, निर्भय सिंह, दीपक कुमार, विजय पासवान, अरबिंद कुमार, अखिलेश पासवान, मनोज पंडित का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *