झरिया दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय सचिव शिव बालक पासवान के साथ एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे संतोष कुमार चौधरी, नंद लाल बाउरी, धर्म राज धारी ।जोरापोखर थाना के डिगवाडीह निवासी धुना यादव के 19 वर्षीय संतोष यादव कि मौत(हत्या) के संबंध में उनके परिवार से मुलाकात की और घटना के संबंध में जानकारी ली,शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्री
पासवान ने आगे कहा कि जोरापोखर थाना क्षेत्र में 6 दिनों के अंदर यह दूसरा शव मिलने से पूरे क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता या परिवारों के बीच एक चिंता और एक बेचैनी महसूस कर रही है ,लेकिन प्रशासनिक गिरावट भी तेजी से बढ़ा रही है, क्योंकि कई महीनों से देखा जा रहा है जोरापोखर थाना किसी भी घटना में संज्ञान पर जो फौरी तत्परता होनी चाहिए नही दिख रही है। एक गैर जिम्मेदाराना समझ यहां के पुलिस प्रशासन के खिलाफ बनता जा रहा है जो चिंता का विषय है। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को जो प्रशासनिक तंत्रों को यथासंभव सरकार को मदद मिलनी चाहिए नही मिल पा रही है। पूरे भारत में खासकर ,दलित, आदिवासी, पिछड़ों की हत्या ,बलात्कार तथा अन्य घटनाएं बढ़ी है,उसमें ऐसा प्रतीत होता है की यह प्रशासनिक तंत्र है मौजूदा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम और कमजोर करने का काम कर रही है । घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।