संवाददाता / चुन्ना कुमार दुबे
जमुई बिहार। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश शनिवार को जमुई शहर स्थित महिसौड़ी मोहल्ला पहुंचे और वहां राजद के वरिष्ठ नेता मरहूम मो. शौकत अली के पार्थिव शरीर का दर्शन किया और उन्हें अशेष श्रद्धांजलि अर्पित की।नव निर्वाचित मुख्य पार्षद मो. हलीम काउंसेलर मो. फिरोज राजद नेता त्रिवेणी यादव रामदेव यादव रंजीत यादव समेत दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित थे। इनलोगों ने भी मो. शौकत अली का अंतिम दर्शन किया और उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि शौकत बाबू नेक दिल इंसान के साथ राजद के निष्ठावान सिपाही थे।उनके निधन से समाज के साथ दल को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने उन्हें हॄदयतल से नमन किया।उल्लेखनीय है कि मो. शौकत अली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे अपने पीछे पुत्र पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिजनों में शोक व्याप्त है।