सरायकेला | खरसांवा प्रखंड के सीदाडीह गांव स्थित नव प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमबार को राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में एकदिवसीय महिला श्रमिक एस टी टी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने उपस्थित प्रतिभागियों को अपने संबोधन में कहा की जागरूकता के घोर अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की महिला श्रम शक्ति केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित सामाजिक सुरक्षा,गरीबी उन्मूलन एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित रह रहे हैं। उन्होंने जागरूकता की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए महिला श्रमिकों को अपना कौशल विकास कर स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की,ताकी वे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन सकें।आगे श्री गोप ने नारी सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की आवश्यकता पर विशेष बल दिया तथा कहा कि महिला श्रमिकों का कल्याण कर ही एक खुशहाल समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
इस अवसर पर बीटापुर ग्राम पंचायत के मुखिया इन्द्रजीत उरांव ने बोर्ड द्वारा की जा रही श्रमिक जागरण हेतु सार्थक पहल की प्रशंसा की एवम बोर्ड के सदस्यों को साधुवाद दिया एवं कहा कि वर्तमान समय मे इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रमीण जन जागरण हेतु महत्वपूर्ण है। श्री उरांव ने प्रतिभागियों को उक्त प्रशिक्षण का अधिक से अधिक ज्ञानार्जन कर दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने ई-श्रम कार्ड/बी ओ सी लेबर कार्ड, तथा आभा कार्ड के बारे में प्रतिभागियों को बताया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत राजेश सिंहदेव (सचिव) नवजागृति युवा संघ ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। इस कार्यक्रम में कुल 100 महिलाओं श्रमिकों ने भाग लिया। मौके पर उपरोक्त के अलावा नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वथामा महतो,शिक्षक जय सिंह सरदार,ग्राम प्रधान हीरा सरदार तथा सुनील सरदार आदि उपस्थित थे।