माधव चिल्ड्रेन्स एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी गुरु वचन सिंह सलूजा स्मृति खेलकूद सप्ताह 2022-23 का हुआ शुभारंभ

संवादाता तुषार शुक्ला

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर की पावन स्मृति मे स्थापित विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रेन्स एकेडमी में दिनांक् 19.12.2022 से 24.12.2022 तक गुरुवचन सिंह सलूजा स्मृति खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिवस को आज पीo वीo सिंधु डे के रूप में मनाया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण सिंह सलूजा, राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग खिलाड़ी, जिला क्रीड़ा अधिकारी लखीमपुर सुनील कुमार भारती , विद्यालय की एम डी रुचि ऋतुराज व प्रधानाचार्य साधना अवस्थी जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी मां भारती तथा माधव जी व गुरुवचन सिंह सलूजा जी के चित्र के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन दीप प्रज्वलन व खेल की भावना का संदेश देते गुब्बारे हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने कहा कि खेल हमें हमेशा समूह में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल का भी विशेष महत्व है विद्यालय बड़ा खेल कुछ सप्ताह के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं एमडी रुचि ऋतुराज ने गुरु वचन सिंह सलूजा जी के बारे में सभी छात्रों को बताया कि उनका जन्म कादराबाद, पाकिस्तान में हुआ था परन्तु विभाजन के बाद वह हिंदुस्तान में आकर रहने लगे l खेलों के प्रति बचपन से ही रुझान होने के कारण उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावरलिफ्टिंग का प्रतिनिधित्व किया तथा भारत का नाम रोशन किया उन्होंने अपने साथ-साथ सैकड़ों बालक बालिकाओं को भी पावरलिफ्टिंग से जोड़कर देश व समाज को श्रेष्ठ पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी दिए
मुख्य अतिथि श्री प्रवीण सिंह सलूजा जी ने खेलों का महत्व बताते हुए कहा की खेल हमें अच्छा स्वास्थ्य अच्छा मस्तिष्क प्रदान करते हैं तथा नन्हे मुन्ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दी व उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। प्राचार्य साधना अवस्थी ने बच्चों को बताया कि खेल के साथ साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है तथा बच्चों को बताया कि खेल हमें समूह में रहना सिखाते हैं l
प्राइमरी वर्ग में केशवी, लावण्या, गौरांशी, पीहू, अनूरा व अन्य नन्हे मुन्ने बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा l जूनियर वर्ग में निशिका, पलक, एंजल, दृष्टि, प्राची, दीपांशी व श्रेया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l सीनियर वर्ग में कौशिकी , कनिष्का , श्रृष्टि, वीरेंद्र व आर्यन ने शानदार प्रदर्शन किया। आनंद बाजपेई पुष्पेंद्र सिंह देवेंद्र सचिन अर्जुन अर्पित अजीतजमज पांडे अंश वर्मा बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती स्मिता मैम ने पी वी सिंधु के बारे में जानकारी दी l उन्होंने बताया कि कैसे पी वी सिंधु जी ने अपने लक्ष्य को हासिल कर हमारे देश का नाम रोशन किया। उप प्राचार्य वर्षीका पराशर ने सभी बच्चों को प्रतिदिन होने वाले समस्त खेलकूद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कहा इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति श्री उमेश व ऋषभ सलूजा ललित अग्रवाल, पूजा गुप्ता, पूनम गुप्ता,पूनम दिक्षित अनु सुभाष शुक्ला, स्वेता विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं लिए 20 सितंबर 2022 को विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *