संवाददाता .रिंकु कुमार
.गिरिडीह / शनिवार को भीम आर्मी जिला इकाई गिरिडीह के बैनर तले हत्यारा पियूष तिवारी एवम उनके सभी सहयोगियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर झंडा मैदान गिरिडीह से विरोध पैदल केंडिल मार्च करते हुए टॉवर चौंक गिरिडीह में पियूष तिवारी का पुतला फूंक कर सरकार से मांग किया की जिस तरह से दलितों पर शोषण बढ़ रहा हे ये सरकारी की नाकामी है ताजूब की बात हे अब झारखंड में जाती धर्म देखकर न्याय मिलता हे अगर आप दलित मुस्लिम हे तो न्याय नही मिलेगा स्वर्ण है तो न्याय मिलेगा और ये किसी भी सूरत में सही नही है,भीम आर्मी मांग करती है महिलाओं के सुरक्षा के लिए कड़ी बेवस्था की जाए अन्यथा भीम आर्मी को मजबूरन सम्पूर्ण झारखंड को बंद किया जायेगा इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार रावण,जिला अध्यक्ष एकलव्य कुमार उजाला,मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार रावण,जिला कोषाध्यक्ष नंदलाल बौद्ध,जिला महासचिव रोहित मेहरा,जिला प्रवक्ता कीर्ति बौद्ध,जिला मंत्री राहुल सावंत,जिला आईटी शैल राहुल राजवंश,जिला महामंत्री कृष्णा तुरी,एवम संजय अंबेडकर,रंजीत रावण,मुकेश मोर्यावंसी,विजय आजाद,प्रदीप रावण,अजय रावण,मैघलाल बौद्ध,मुन्ना दास, बिकास दास,विकास बौद्ध,सोनू,मयंक राज अंबेडकर,सीताराम दास,अनुज,विशाल,मुख्य रूप से शामिल रहे ।