कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में लगा सोलर जल मीनार ताक रहा मुंह

सोलर जल मीनार से लोगों को नहीं मिल रहा पानी

कांड्रा / कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में अखिलेश प्रसाद के घर के समीप सोलर जल मीनार लगा हुआ है पर सिर्फ देखने और लोगों की तसल्ली के लिए . दरअसल मामला यह है कि कांड्रा पंचायत द्वारा अखिलेश प्रसाद के घर के समीप सोलर जलमीनार लगाया गया है ताकि लोगों को पानी की समस्या ना हो,पर बात तो यह है कि उस सोलर जल मीनार के समीप एक विशाल नीम का पेड़ है. आपको बता दें कि सोलर जल मीनार के ऊपर नीम पेड़ की टहनी से छाया होने के कारण सोलर जल मीनार तक पर्याप्त रूप से सूर्य का प्रकाश नहीं पहुंच पा रहा है जिस कारण सोलर चार्ज नहीं हो पा रहा है और जब सोलर जल मीनार चार्ज होगा ही नहीं तो लोगों को पानी कहां से प्राप्त होगा.

वही कांड्रा एसकेजी कॉलोनी के लोग कांड्रा पंचायत के मुखिया शंकरी सिंह से पेड़ की टहनी की कटाई की मांग की है ताकि सुचारू रूप से सोलर जलमीनार से पानी आ सके .

इस बीच मुख्य रूप से रूपा देवी,अखिलेश प्रसाद,निवास मिश्रा,सोमा घोषाल,सुभद्रा दास,रागनी मिश्रा ,बेबी रानी,सरिता ठाकुर,प्रतिमा देवी,माया दास,मीरा देवी,गीता देवी,रूपा देवी,सुजाता सिंह उपस्थित थी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *