कांड्रा/ कांड्रा थाना क्षेत्र के कंचन पाड़ा से प्रताप मंडल 12 वर्षीय की लापता होने का मामला प्रकाश में आया है .
आपको बता दें कि बीते 30 नवंबर को सुबह 6:30 बजे प्रताप मंडल अपने घर से निकला था पर अभी तक उसकी कोई भी सूचना नहीं मिली है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता हुआ बालक प्रताप मंडल और उसकी मां रोबिन मंडल कांड्रा थाना क्षेत्र के कंचन पाड़ा में अपने मामा के घर में रहते है. प्रताप मंडल के पिता दीपक मंडल कांड्रा के रतनपुर में रहते हैं . कल बालक की मां रोबिन मंडल और बालक के पिता दीपक मंडल दोनों ही सुबह कांड्रा के किसी निजी कंपनी में काम करने के लिए गए हुए थे. आपको बता दें कि प्रताप मंडल का लापता हुए 24 घंटे हो गया है , लेकिन अभी तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा है. वहीं परिजनों ने बच्चे की तलाश में पूरा गांव छान मारा लेकिन बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं आया . जिसके पश्चात थक हार कर परिजनों ने कांड्रा थाने में बच्चे के लापता होने की सूचना दी. प्रताप मंडल की मां रोबिन मंडल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे बच्चे को कहीं पर देखने या उसका पता लगने से मुझे मेरे संपर्क नंबर 7909050509 पर सूचित करें.