सरायकेला :: विगत दिनों छऊ गुरु राधाकांत पटनायक जी की असामयिक निधन से आहत सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती की अध्यक्षता में सोमबार को श्रीजगन्नाथ मंदिर के सांस्कृतिक भवन मे एक शोक सभा आयोजित की गई।उक्त शोक सभा में कलाकारों द्वारा दिवंगत आत्मा की सदगति हेतु दो मिनट का मौन रख उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रधांजलि दी गई।मौके पर वरीय कलाकार रजत पटनायक ने कहा कि राधाकांत जी छऊ नृत्य कला के साथ ढ़ोल, नगाड़ा के एक बेहतरीन कलाकार थे,उनके निधन से कला जगत को काफी नुकसान हुई है,गुरु शुशांत महापात्र ने कहा कि छऊ कला के विकास में स्व गुरु राधाकांत पटनायक जी के अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता,सरंक्षक सदस्य मनोज चौधरी ने कहा कि छऊ विद्या में निपुण स्व गुरु राधाकांत पटनायक ने देश विदेश में कार्यक्रम कर छऊ नृत्य को अंतरष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई ,एशोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती ने कहा कि पूर्व में वे स्वयं भी स्व राधाकांत पटनायक के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम कर चुके हैं,हम सभी उनके द्वारा दिये गए मार्ग दर्शन का अनुसरण कर छऊ के विकास के लिए काम करते रहेंगे।छऊ गुरु ब्रजेन्द्र कुमार पटनायक ने उनके साथ बिताए गए यादों का जिक्र करते हुए कहा की स्व गुरु राधाकांत पटनायक हमेशा छऊ नृत्य में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे।उनका अचानक परलोक गमन करना मानो छऊ के एक अध्याय का समाप्त हो जाने के बराबर है।मौके पर गुरु गणेश चंद्र महतो,सुमित महापात्र,कुना सामल,राकेश कबि,रबिन्द्र मोदक ने भी स्व गुरु राधाकांत पटनायकजी के जीवनी पर प्रकाश डाला ।ईस अवसर पर उपरोक्त के अलावा छऊ कलाकारगण व अन्य उपस्थित रहे।