दलित शोषण मुक्ति मंच का राज्य स्तरीय कन्वेंशन संपन्न


प्रदेश कमिटी में शिवबालक पासवान अध्यक्ष और दिनेश रविदास सचिव चुने गए

झरिया – दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कन्वेंशन रविवार को मां तारा भवन में संपन्न हो गया. खुला अधिवेशन के बाद प्रतिनिधि सत्र शुरू हुआ. जिसकी अध्यक्षता दिनेश रविदास, प्रेम प्रकाश और सुकुमार बाउरी की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने किया. कन्वेंशन का विधिवत उदघाटन करते हुए डीएसएमएम के राष्ट्रीय सचिव नत्थू प्रसाद ने कहा कि आज देश गंभीर दौर से गुजर रहा है. दलितों के अधिकारों पर लगातार हमला हो रहा है. दलित बेटियों के साथ अत्याचार बढ़ रहा है. केन्द्र की वर्तमान भाजपानीत मोदी सरकार निजीकरण के रास्ते देश की तमाम सार्वजनिक क्षेत्र को बेच रही है. पिछले दरवाजे से आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. देश में बेरोजगारी महामारी का रूप ले रही है. महंगाई के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सभी वंचित वर्गों के साथ मिलकर एक व्यापक समझ वाला दलित संगठन खड़ा करना होगा. कन्वेंशन के अंत में दलित शोषण मुक्ति मंच झारखंड की नई राज्य कमिटी का चुनाव किया गया. जिसमें शिवबालक पासवान अध्यक्ष, दिनेश रविदास सचिव, प्रेम प्रकाश पासवान उपाध्यक्ष, सुकुमार बाउरी संयुक्त सचिव व रामबालक धारी कोषाध्यक्ष के साथ शम्भु पासवान, रामबृक्ष धारी, जियालाल मिर्धा, मनोज पासवान, चमरो तुरी तथा बसंती देवी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य चूने गए. दलित शोषण मुक्ति मंच का राष्ट्रीय सम्मेलन जो 3 से 6 दिसंबर को जो बेगूसराय में आयोजित है. जिसके लिए 13 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया. जिसमें निर्वाचित राज्य कमिटी सदस्यों के अलावा संतोष चौधरी, धर्मराज धारी, रामप्रकाश पासवान व शांति कोड़ा शामिल है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *