स्वर्ण पदक विजेता राहुल को पुस्तकालय अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने शॉल ओढाकर किया सम्मानित
प्रतिनिधि रति रंजन
सरायकेला ::विभिन्न प्रकार के खेल प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध सरायकेला -खरसावां के माटी के एक और लाल ने राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन किया है।बताते चलें सरायकेला प्रखंड के मुरुप गांव के मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहुल प्रामाणिक (पिता- भुवानी प्रमाणिक,माता अंजली प्रमाणिक) ने राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सरदार पटेल स्पोर्टस एकादमी बघोत महेन्द्रगढ़ हरियाणा में( 18 से 20 नवम्बर ) आयोजित 13 वीं राष्ट्रीय सांबो चैंपियनशिप 2022 के 64 किग्रा प्रतियोगिता जूनियर मेल का “स्वर्ण पदक” जीतकर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन किया है।उक्त प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 800 खिलाडियों ने हिस्सा लिया , जिसमें झारखंड के टीम ने 5 स्वर्ण पदक जीता, उनमें से एक स्वर्ण पदक राहुल प्रमाणिक ने अपने नाम किया । अपने गांव मुरुप पहुचने पर ग्रामवासियों ने बाजे गाजे के साथ फूल माला पहनाकर स्वर्ण पदक विजेता राहुल प्रामाणिक का अभिनंदन कर बधाई दी।मौके पर मुरुप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने राहुल प्रामाणिक को ढेरों बधाई दी एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया तथा कहा कि मौजूदा समय मे छात्र अब खेल में भी अपनी प्रतिभा के बलबूते अच्छा करियर बनाकर विश्वपटल पर अपनी अमिट छाप उकेर सकते हैं।राहुल प्रामाणिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मातापिता व शिक्षकगणों को देते हुए कहा के इनके सहयोग व मार्गदर्शन के बिना यह सम्भव नही था।मौके पर अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, शिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, देवदत्त प्रधान,भुवानी प्रधान, शिबू प्रमाणिक, देवाशीष प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, निरंजन प्रमाणिक, मृत्युंजय प्रमाणिक, धनंजय प्रमाणिक, महादेव प्रमाणिक, अमित प्रमाणिक, छात्र गण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।