धनबाद। धनबाद में बीसीसीएल एरिया 6 अंतर्गत घनसाडीह क्षेत्र को अग्नि प्रभावित घोषित किये जाने के बाद सालो से यहां जीवन बसर करने वालों को विस्थापित किया जा रहा। बीसीसीएल प्रबंधन ने कुछ लोगों का सर्वे कर भुली में खाली पड़े जमीन पर आवास आवंटित किया है। नारी शक्ति जन सुविधा केन्द्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने धनबाद उपायुक्त को आवेदन देकर लगभग बीस परिवारों की सूची सौंपी जिनका सर्वे किये जाने के बाद भी विस्थापन का लाभ नही मिला और ये लोग मौत के साये में जीवन बसर करने को मजबूर हैं। लक्ष्मी देवी ने कहा कि घनसाडीह में सालो से छोटा मोटा कार्य कर अपना ज्ज्वन बसर करने वालों को बीसीसीएल की लापरवाही का दंश झेलना पड़ रहा है। यहां के लोग मौत के साये में जीने को मजबूर हैं। लक्ष्मी देवी ने कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही का दंश गरीबो को नही झेलने देंगे। बीसीसीएल ने जो सुविधा अन्य लोगों को विस्थापन नीति के तहत दिया है इन लोगों को भी विस्थापन की सुविधा देनी होगी। घनसाडीह के दर्जनों परिवार अग्नि प्रभावित क्षेत्र से बाहर जाना चाहते हैं लेकिन गरीबी आड़े आ रही है और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन गरीब परिवारों की अनदेखी की जा रही है। घनसाडीह के दर्जनों लोगों को भुली में आवास दिया गया है तो इन 20 परिवारों को इसका लाभ प्रबंधन क्यों नही देगी। भुली में पर्याप्त खाली स्थान है जिसका निरीक्षण कर घनसाडीह के इन 20 परिवारों को भी विस्थापन का लाभ मिले जिसके लिए आज उपायुक्त को आवेदन देकर मांग की है।