गुंडों के सहारे कोयला उत्पादन कर रही हिलटॉप – रतिलाल टुड्डू

0 Comments

धनबाद / निचितपुर। बीसीसीएल के अधीन गोन्दुडीह परियोजना में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप रैयतों का हक मार कर गुंडों के सहारे कोयला उत्पादन कर रही है । उक्त बातें झराखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुड्डू ने कही। झराखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रवानी बस्ती में एक दिवसीय धरना देकर हिलटॉप हाईराइज कंपनी के मनमाना और अड़ियल रवैया को लेकर स्थानीय रैयतों और स्थानीय बेरोजगारों के बीच असंतोष पनप रहा है। रतिलाल टुड्डू ने कहा कि तिवारी बस्ती व रवानी बस्ती के रैयतों की जमीन कोयला उत्पादन के लिए लिया गया मगर तीन साल बाद भी रैयतों को मुआवजा नही मिला और न ही प्राथमिकता के तौर पर प्रभावित क्षेत्र के अधीन बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया। झराखंड मुक्ति मोर्चा ने हिलटॉप हाईराइज प्रबंधन को मांग पत्र सौंप कर अतिशीघ्र मूल समस्या जैसे रैयतों को मुआवजा और स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया कराने और हिलटॉप हाईराइज में उत्पादन के दौरान एचपीसी के मापदंड को अपनाने व डीजीएमएस के दिशा निर्देशों का पालन करवाने आदि संबंधी मांग को पूरा नही करने की स्थिति में झराखंड मुक्ति मोर्चा आगामी 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन को बाध्य होगी।
रतिलाल टुड्डू ने हिलटॉप हाईराइज द्वारा रवानी बस्ती व तिवारी बस्ती के समीप आबादी वाले क्षेत्रों में उत्खनन कार्य कर रही है हाईपावर ब्लास्टिंग करती है जिससे कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है। आबादी के एक सौ मीटर के दूरी पर ही उत्खनन करना है मगर हिलटॉप हाईराइज प्रबंधन आबादी के बीस मीटर पर भी उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग कर रही है जिससे यहां के आवास व आंगनबाड़ी केंद्रों पर खतरा मंडरा रहा है। झराखंड मुक्ति मोर्चा रैयतों को मुआवजा व बेरोजगारों को रोजगार दिलाने तक चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय प्रभावित रैयत व बेरोजगार शामिल हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *