कतरास। धर्माबांध ओ पी परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यछता धर्माबांध थाना प्रभारी अजित मिंज ने किया। उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाई चारे के साथ मनाने का निर्णय लिया।थाना प्रभारी अजित मिंज ने कहा शरारती तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी।हुड़दंग करने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जायगा। थाना प्रभारी ने कहा विभिन्न इलाकों में होली को लेकर गस्ती दल अपना काम करेगी। मौके पर तेतुलिया के मुखिया मुकेश रजक, धर्माबांध मुखिया पंचायत सदस्य राजेश सिंह, मुन्ना चौहान एवं थाना के पदाधिकारीगण इत्यादि सदस्य मौजूद थें।
Categories: