भी प्रखंडों के पंचायतों में 4750 लोगों का टीकाकरण किया गया- सिविल सर्जन

0 Comments

बोकारो। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज कुल 5120 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 4384 वरिष्ठ नागरिक एवं 596 लोगों के 45 उम्र के नागरिक शामिल है। साथ ही 22 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को पहला टीका एवं 118 लोगो को दूसरा टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल एवं सभी सामुदायिक केंद्रों सहित निजी अस्पतालो में भी टीका दिया गया, उनमें से कॉम्प-2 स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुल 310 में से 170 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से अधिक उम्र वाले 33 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 12 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी कोपहला टीका एवं 85 लोगो को दूसरा टीका दिया गया। साथ ही, फुसरो अनुमंडलीय अस्पताल में 10 लोगों को एवं चास अनुमंडलीय अस्पताल में 10 लोगों को टीका दिया गया। साथ ही जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में 10 लोगों को, कसमार स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 लोगों को एवं गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 00 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने आगे बताया कि सभी प्रखंडों के पंचायतों में कुल 4750 लोगो का टीकाकरण किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *