गिरिडीह | सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह के छात्र रौनक मिश्रा के द्वारा सीबीएसई की नीट की परीक्षा में 10720 रैंक लाने पर प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने बधाई दी। रौनक एलकेजी से ही स्कूल का विद्यार्थी रहा, अपनी मेहनत एव व्यवहार के कारण शिक्षकों का प्रिय बना रहा। कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में गणित में 100 %अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया था । प्राचार्य ने रौनक के पिता स्कूल के शिक्षक श्री सुमन मिश्रा को भी बधाई दी एवं बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । समस्त स्कूल परिवार रौनक की सफलता पर आनंदित है ।
Categories: