गिरिडीह | सदर प्रखंड के पालमो पंचायत अन्तर्गत बन्दरकुप्पी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक की गई ।जिसमें पालमो पंचायत पालमो के मुखिया प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में की गई।जिसमें पूजा की तैयारी तथा मेले का आयोजन किस प्रकार हो।पंडाल लाइट और जागरण के बारे में भी चर्चा हुई।लगभग 3 साल से मेले का आयोजन कोरोना के देखकर नही किया गया।पूजा संबधी बाते हुई।तथा कमिटी को पुर्नगठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से आचार्य के रूप में धर्मेद्र शास्त्री,सहयोगी में नरेश पांडेय अध्यक्ष पप्पू यादव,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार,प्रमोद कुमार,आकाश कुमार,सचिव संजय यादव,सह सचिव जितेंद्र सिंह,मिथुन रॉय, कोषाध्यक्ष प्रदीप साव,सलाहाकर किशोरी गुप्ता,जयदेव साव सदस्य सचिन कुमार,विकास कुमार,रंजीत साव,आनंद मंडल,आकाश गुप्ता,प्रेमजीत,के रूप में नियुक्त हुआ।