जोरदार बारिश के कारण मुख्य सड़क तालाब में हुआ तब्दील, आवागमन में हो रही परेशानी

गिरिडीह| पचंबा से जमुआ जाने वाली मुख्य सड़क तेलोडीह के पास जोरदार बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गई है।शुक्रवार को लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। सड़क पर लगभग ढाई से 3 फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया है। इस कारण आए दिन दुर्घटना भी घटित हो रहा है। कई बाइक चालक पानी के बीच में जाकर फंस जा रहे हैं। इंजन में पानी चला जाने के कारण गाड़ी भी खराब हो जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से इसको लेकर कोई पहल नहीं करने के बाद सभी ग्रामीणों ने प्रशासन को आवेदन दिया। वर्तमान में अभी पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन जहां पानी जमा हो रहा है ,ठीक उसी के बगल में पेट्रोल पंप होने के कारण वहां नाली का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस बाबत स्थानीय मुखिया शब्बीर आलम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लगभग डेढ़ सौ मीटर नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन पेट्रोल पंप के पास नाली निर्माण कार्य नहीं होने के कारण सारे पानी मुख्य सड़क डाउन रहने के कारण जमा हो जा रहा है और राहगीरों को आने-जाने में परेशानियां हो रही है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर प्रशासन से वार्ता की गई है। वही पेट्रोल पंप मालिक से नाली निर्माण को लेकर बात किया जाता है, तो वह तैयार नहीं हो रहे है। इसकी जानकारी भी प्रशासन को दे दी गई है। मुखिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा बोला गया है कि यदि पेट्रोल पंप मालिक नाली निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करेगा तो पेट्रोल पंप लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *