गिरिडीह। बेंगाबाद| चपुआडीह पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन मुखिया मो शमीम , पंसस प्रतिनिधि भुनेश्वर रविदास, प्रज्ञा केंद्र संचालक कैलाश दास , वार्ड सदस्य मनोज मंडल , दीपक दास , गोविंद मंडल , मो सरफराज , मो वहाब , सुरेश दास , बहादुर दास , राजेश दास , किशोर कुमार , अनील यादव , राजेश वर्मा , संतोष पंडित , नरेश हजाम , राजन टुडू , मो नसीम आदि ने विधिवत रूप से फिता काटकर किया । मुखिया मो शमीम ने कहा प्रज्ञा केंद्र संचालित होने से अब यहां के लोगो को जाति , आय , आवासीय , आधार कार्ड , फसल बीमा आदि के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । इसकी जानकारी देते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक कैलाश दास ने कहा की प्रज्ञा केंद्र के खुल जाने से पंचायत के छात्र छात्राओ को जाति , आय , आवासीय , आधार कार्ड , किसानो के लिए फसल बीमा राहत योना का आॅनलाईन किया जायेगा ।