खादी पार्क आमदा में स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित ‘खरसावां सिल्क अंगवस्त्रम’ की हुई लांचिंग

प्रतिनिधि। रति रंजन |

सरायकेला | राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर सम्पूर्ण देश मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं इसी की तर्ज पर खरसावां प्रखंड अंतर्गत खादी पार्क आमदा में रविवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार ‘खरसावां सिल्क अंगवस्त्रम’ की आकर्षक एवं अनूठा कारीगरियुक्त अंगवस्त्रम को लांच करते हुए बुनकरों के कारीगरी को सराहा।

विदित हो कि झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड से जुड़े खरसावां, कुचाई व मरांगहातु के बुनकरों द्वारा इस अंगवस्त्र को तैयार किया गया है जो कि खादी बोर्ड के सभी आउटलेट में उपलब्ध रहेगी।उक्त अंगवस्त्र को दैनिक जीवन मे विभिन्न तरह से यथा चादर के रुप में,महिलाएं स्टाल आदि के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. मौके पर खादी बोर्ड के सीइओ राखाल चंद्र बेसरा ने कहा कि खरसावां, कुचाई, चांडिल के बाद जल्द ही राजनगर के खादी पार्क में भी तसर कपड़ों का उत्पादन शुरु हो जायेगी. इसके जरीये भी लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि बार्ड से जुड़ी महिलाओं द्वारा इस बार विशेष तौर पर तिरंगा झंडा तैयार किया गया है. सोमबार से ये तिरंगे झंडे खादी इंपोरियम में मिलने लगेगी. मौके पर खादी बोर्ड के बिस्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय, आमदा खादी पार्क प्रभारी मनोज शर्मा, चांडिल केंद्र प्रभारी सुनील कुमार, भारती केशरी आदि मौजूद थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *