जेवियर स्कूल में अभिभावक शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन

प्रतिनिधि। जे, सुधाकर |

गम्हरिया। जेवियर स्कूल में कक्षा 6वीं और 7वीं के छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एक अति आवश्यक बैठक (पेरेंट्स-टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया।यह बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षकों के साथ वार्तालाप कर सकें और अपने बच्चों के प्रगति की जानकारी शिक्षकों से ले सके। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर (डॉक्टर) टोनी राज एस.जे ने अभिभावकों को कहा कि आजकल के भागदौड़ की जिंदगी में सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं,जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को पूर्ण रुप से ध्यान एवं समय नहीं दे पाते हैं,जिससे कि बच्चे अपने आप को अकेला महसूस करते हैं,इसलिए आप सभी अपने बच्चों के लिए अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय उनके लिए भी निकालें जिससे उनके सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी,साथ ही उन्होंने विद्यालय में हो रहे सभी तरह के कार्यक्रम की जानकारी अभिभावकों को दी,जिससे की आपके बच्चों का एकेडमिक के साथ-साथ अलग तरह की एक्टिविटी में भी वो पारंगत हो सके,जिससे की वो आने वाले जीवन में सफल हो सके।उन्होंने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध किया, कि वह अपने बच्चों के पसंद के अनुसार विषय चुनकर उनमें पारंगत कराए,जिससे उन्हें भविष्य में परेशानी का सामना ना करना पड़े।अभिभावकों ने प्रधानाचार्य से पढ़ाई में आ रही दिक्कतों के बारे में उनको अवगत कराया और अंत में सभी एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करके बच्चों के सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में सभी मौजूद बच्चों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में,ब्रदर अमलराज,सिस्टर अर्चना, शिक्षिका आनंदिता,ज्योत्सना एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *