संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई | जमुई| चकाई पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन के द्वारा दी गई सूचना एवं निर्देश के तहत चकाई थानाध्यक्ष सीपी यादव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ झारखंड की और से आ रही एक लाल रंग के आल्ट्रो कर के तहखाने से 410 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया।ये जानकारी पुलिस उपाधीक्षक झाझा ने चकाई थाने में पिसी के दौरान बताई।उन्होंने आगे बताया कि चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर मेहशा पत्थर मोड़ पुलिस चेक पोस्ट पर देवघर की और से आ रही उक्त कार को रोककर जांच की गई तो उसके तहखाने से रॉयल स्टेग कम्पनी के 375 एम एल का 388 पीस एवं ब्लेंडेड कम्पनी का 375 एम एल का 22 पीस विस्की लगभग 153 लीटर बरामद किया गया।वहीं मौके से वाहन में बैठे दो युवकों को भी पुलिस द्वारा गिरप्तार कर लिया गया जिसकी पहचान राजा कुमार पेसर उमेश साह साकिन कोरेया थाना गढ़पुरा जिला बेगुसराय तथा दूसरा स्वतंत्र राज उर्फ सावन कुमार पेसर कुंजय सिंह साकिन कोरेया थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय के रूप में कई गई।वहीं शराब ले जा रहे जब्त वाहन का रह