कांड्रा से जी0 कुमार की रिपोर्ट
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को कांड्रा रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया.यह अभियान कांड्रा स्टेशन प्रबंधक निर्मल कुमार पांडे की अगुवाई में चलाया गया.हाथों में झाड़ू लेकर अधिकारियों ने प्लेटफार्म पर फैली गंदगी को साफ करने के साथ ही यात्रियों को साफ सफाई के लिए जागरूक भी किया .वही कांड्रा रेलवे आरपीएफ प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि सीनियर डीसीएम चक्रधरपुर के दिशा निर्देश में शुक्रवार को प्लेटफार्म पर सफाई अभियान चलाया गया .रेलवे प्लेटफार्म से शुरु अभियान के तहत कांड्रा बुकिंग काउंटर स्टेशन के एरिया से लेकर बैरक सहित प्लेटफार्म समेत विभिन्न जगहों पर साफ सफाई की गई. वही मौके पर लोगों को जहां भी रहते हैं, उसके इर्द-गिर्द खुद साफ सुथरा रखने की आदत डालने के प्रति जागरूक किया गया.कर्मचारियों सहित आम यात्रियों को यह बताया गया कि आपके आसपास का वातावरण साफ और स्वच्छ रहेगा तभी आप और आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा .वहीं लोगों को संबोधित करते हुए स्टेशन प्रबंधक निर्मल कुमार पांडे ने कहा कि साफ जगह पर ठहरना और बैठना सभी को प्रिय है ,पर इसके लिए खुद से पहल करनी होगी ,तभी सब जगह साफ सुथरा रह सकता है. प्लेटफार्म पर जहां आप बैठते हैं , वहां मक्खियों को भनभनाते देख आप खुद वहां से दूर हट जाना पसंद करते हैं, क्योंकि ऐसी जगहों पर रहने से बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है .इन बीमारियों से बचने के लिए आसपास में साफ सफाई करना अति आवश्यक है|
वही आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत कांड्रा रेलवे आरपीएफ प्रभारी शंभुनाथ सिंह, कांड्रा स्टेशन प्रबंधक निर्मल कुमार पांडे ,आरपीएफ नीरज कुमार ,आरपीएफ रबानी खान ,आरपीएफ सी0 पासवान ,आरपीएफ पी0सी यादव, वही इस साफ सफाई अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के साथ जेएसएलपीएस कर्मी ,आंगनवाड़ी सेविका के साथ कांड्रा पंचायत की उप मुखिया रीना मुखर्जी ,समाज सेवी डॉ जोगिंदर महतो, पूर्व उपमुखिया अनिल सिंह, अंगूरी सेन, आरती कालिंदी ,उमा महंती, शुरू महतो, राधिका महतो, बेसाकी महतो, रिंकी नायक उपस्थित रहे.वही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कांड्रा थाना परिसर में कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया.वहीं सफाई अभियान चलाकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया गया. मौके पे कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो द्वारा पौधा वितरण भी किया गया. राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि साफ़ सफ़ाई हमारे लिए आवश्यक है ही साथ ही पौधा लगाना भी हम सभी के लिए अति आवश्यक है, क्योंकि पौधा लगाने से हम वातावरण को स्वच्छ रख सकते हैं. वातावरण को स्वच्छ रखने से हमें स्वच्छ वायु मिलती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. पौधा लगाने से हम वायु प्रदूषण को भी कम कर सकते हैं एवं स्वच्छ वायु ग्रहण कर सकते हैं. वही स्वच्छताअभियान में कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो के साथ एसआई संतोष उरांव, कुंज बिहारी सिंह, मनोज राय, सुनील सिंह, बृजनंदन यादव, राम हरि प्रसाद भी उपस्थित थे|