मुहर्रम को लेकर खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

प्रतिनिधि | रति रंजन नंद|

सरायकेला | आगामी 9 अगस्त को मनाए जाने वाले मुहर्रम को लेकर खरसावां थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर आमजनों से अपील की गई एवं कहा गया कि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ही मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम के आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से सार्थक सहयोग की उपलब्धता रहेगी।
खरसावां में मुहर्रम नौ अगस्त को होगी. एवं मुस्लीम समुदाय द्वारा 10 अगस्त को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा.मुहर्रम के दौरान सड़क की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया साथ ही जुलूस के समय बिजली तारों को खोलने व जुलुस गुजरने के बाद पुन लगाने का निर्णय लिया गया. जूलूस के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपस्थित रहेंगे जहां इलेक्ट्रिक पोल में लाइट नहीं है सभी पोल में लाइट लगाया जाएगा मौके पर उपरोक्त के अलावा जिप सदस्य कालीचरण बानरा, पंचायत समिति प्रमुख मनेंदर जामुदा, थाना प्रभारी पिंटू मेहता, मुखिया सुनिता तापें, पूर्व मुखिया मंजू बोदरा,हाजी अब्दुल गनी, सदर मोहम्मद तबरेज, शोएब, मोहम्मद खालिद, मुखिया सविता मुंडारी, मुखिया विश्वलाल मांझी, आबिद खान, गोविंद हाईबरु, लखीमनी सोय, नयन नायक, सुशील षरंगी, जितुवाहन मंडल आदि उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *