संवाददाता।जी0 कुमार|
कांड्रा| कोरोना को देखते हुए सरकार ने सभी के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है |
जिसको मद्देनजर रखते हुए कांड्रा में कॉविड टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है .शुक्रवार को अमलगम स्टील सीएसआर विभाग के सौजन्य से कांड्रा पंचायत में कॉविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया गया. वही अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सीनियर मैनेजर प्रियश कुमार ने कहा कि कंपनी की योजना पंचायत क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक टीकाकरण करने की है. इसमें ग्रामीणों का काफी सहयोग भी मिल रहा है ,जिसमें कुल 220 महिला एवं पुरुषों को कोविशिल्ड प्रथम एवं द्वितीय और बूस्टर डोज का टीका दिया गया|
कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षा के लिए अमलगम स्टील के सीएसआर विभाग के सौजन्य से लगातार महा अभियान चलाया जा रहा है ,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका ले सकें ,खासकर बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है|
साथ ही लक्ष्य से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया .बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या भी काफी अच्छी रही. आपको बताते चलें कि गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अमलगम स्टील सीएसआर विभाग कोविड टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों से कोविड टीकाकरण लेने की अपील कर रही है ,ताकि किसी को भी कोरोना जैसी बीमारी से जूझना न पड़े. अमलगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं और इसका फायदा भी लोग अधिक से अधिक उठा रहे हैं.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर टीम से गौरंग साहू, सरोज महतो, राम महतो, राज किशोर महतो, भरत महतो, धीरेंद्र कालिंदी, कार्तिक महतो, राजेश मंडल, लक्ष्मी देवी, अखिलेश महतो, देवाशीष महतो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेडिकल टीम से मीणा कुमारी, जुलिता डुनडून आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.