संवाददाता।असलमअंसारी।
पुटकी । पुटकी बलिहारी क्षेत्र के गोपालीचक कोलियरी प्रबंधन ने नेहरू पार्क करकेन्द के बगल स्थित रवानी बस्ती मौजा में धनबाद बोकारो मुख्य सड़क से सटे किए जा रहे अवैध निर्माण को ढहवा दिया गया ।
कोलियरी प्रबंधक आनंद वर्णवाल के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों, कर्मचारियों, सीआईएसएफ एवं पुटकी पुलिस की उपस्थिति में मजदूरों ने निर्मित ईंट की दीवार को ढाह दिया गया । मध्याह्न करीब एक बजे दीवार गिराने के बाद प्रबंधक श्री वर्णवाल ने कहा कि यह जमीन बीसीसीएल की है जिसपर रात के अंधेरे में अवैध निर्माण किया गया था ।यह पूछने पर की किसने की है निर्माण उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं हो पाई है ।
Categories: