संवाददाता सूरज कुमार साह
धनबाद| जी हां हम बात कर रहे हैं धनबाद नगर निगम की उन तमाम क्षेत्रों की जहां सड़क किनारे नाली तो है पर उस पर स्लैब नही है, पुराना बाजार हो या हीरापुर, मनईटांड़ हो या टेम्पल रोड ऐसे कई सारे स्थान धनबाद में हैं जिसे देखकर नगर निगम की लापरवाही साफ देखने को मिलती है| न्यूज12भारत के संवाददाता सूरज कुमार साह से एक खास बातचीत में टेंपल रोड निवासी मनीष विश्वकर्मा ने बताई उन्होंने आगे कहाकहीं सड़क है तो नाली नही, कहीं नाली है तो सड़क नहीं और अगर दोनों है न तो नाली के ऊपर स्लैब नहीं क्योंकि अगर स्लैब रहेगा तो पब्लिक उस गढ्डे में गिरेगी कैसे ?, इस तस्वीर में जो नाली को नाला बनते हुए देख रहे हैं न ये तस्वीर धनबाद के व्यस्त इलाका पुराना बाजार के टेम्पल रोड की है ये रोड लगभग 1 km लंबी है लेकिन इसमें कहीं स्लैब नज़र नही आएंगे अगर गलती से नज़र आ जाय तो समझ लीजिएगा की उसे उसी ने बनाया है जिसका घर का दरवाजा उस और खुलता हो, यहां कई बार राह चलते राहगीर गिर चुके हैं अपना हाथ-पैर तुड़वा बैठे हैं, कई बार गाड़ी का चक्का तो कई बार स्कूटर गिर चुका है लेकिन इसको बनवाया नही गया है क्योंकि इस सड़क से न ही बड़े अधिकारियों की गाड़ी गुजरती है और न ही यहां के विधायक जी या सांसद जी गुजरते हैं, ये अलग बात है कि हर बार इसके नजदीकी पोलिंग बूथ अग्रसेन भवन और पिस्तो देवी स्कूल से अधिकतर वोट उन्ही को जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी शिकायत नगर निगम में कई बार यहां के स्थानीय लोगों द्वारा की जा चुकी है लेकिन अधिकारियों को फुरसत कहाँ है, देखिये अगले 5-10 साल में शायद किसी अधिकारी की गाड़ी इधर से गलती से हुए उनका चक्का इस नाली में गिर गया तब जरूर इस नाली पर स्लैब बैठ जाए।