आठ लाख की लागत से बनेगा आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन

महापौर निर्मल कोसरे ने श्रीफल तोड़कर किया कार्य शुभारंभ

अभिषेक शावल

छत्तीसगढ़।भिलाई-3 / भिलाई – चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 10 शांति पारा भिलाई-3 में 8 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन बनाया जाएगा। महापौर निर्मल कोसरे ने शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद श्रीफल तोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया।

          शांति पारा भिलाई-3 के आंगनबाड़ी केंद्र का भवन काफी पुराना होने से घटना दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। यह जानकारी महापौर निर्मल कोसरे के संज्ञान में आते ही उन्होंने नए भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने अधिकारियों को निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद महापौर निर्मल कोसरे ने विधिवत पूजा अर्चना कर आज निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। आने वाले कुछ महीने के भीतर बच्चों को नया आंगनबाड़ी केंद्र भवन मिल जाएगा।

        इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एम. जॉनी, मनोज डहरिया, देव कुमारी भलावी, वार्ड 10 के पार्षद गुरु चरण सिंह, बाजार वार्ड की पार्षद प्रेमलता चन्द्राकर, एल्डरमैन बिटावन वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजेश बघेल, दुलारी वर्मा, आशीष वर्मा, असफाक अहमद, बाबू जफर, रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *