धनबाद।झरिया।असलमअंसारी। झरिया लिलोरी पथरा माँ लिलोरी प्रांगण में विस्थापन के मुद्दे को लेकर वहाँ के रहने वाले निवासियों द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में कहा गया की बीते 13 जुलाई को झरिया सीओ, बीसीसीएल अधिकारी, जिला प्रशासन एवं जेआरडीए के पदाधिकारियों ने लिलोरी पथरा, बालूगद्दा बस्ती का जायजा लिया गया था, जिसमें चेतावनी देते हुए कहा कि जिनलोगो का जेआरडीए द्वारा आवास आवंटन हो चुका है और वह अभी तक बेलगड़िया में शिफ्ट नहीं हुआ है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका आवास आवंटन रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त चेतवानी के विरोध में लोगो ने कहा कि जिनलोगों का जीआरडीए द्वारा सर्वे किया जा चुका है, उन सभी को मकान आवंटन कराना होगा। जिन लोगों का सर्वे नही हुआ है, वैसे लोगो का भी सर्वे कर मकान आवंटन करे तथा बेलगाड़िया में लोगो के मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध कराया जाय।
प्रेस वार्ता के दौरान काँग्रेस नेता प्रीतम रवानी ने कहा कि मूलभूत सुविधा के साथ अगर यहाँ के लोगो को बसाया जाता है तो स्वेच्छा से जाने के लिए तैयार हो जाते। अगर जिला प्रशासन बलपूर्वक जबरन यहाँ के लोगो को हटाया गया तो हम आंदोलन करने पर बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि जब मानसून आता है तो जिला प्रसाशन की नींद खुलती है तथा अग्नि प्रभावित क्षेत्र में नोटिस चिपका कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि मानसून में कही बड़ी घटना न घट जाए, अपनी जवाबदेही बचा जा सके। मौके पर प्रीतम रवानी ,जादू राम, बिहारी यादव, रविन्द्र राय, जीवन राउत, विनोद शर्मा, मनीष यादव, राजीव पांडे, कल्याण राय, रामबालक तांती, राजा मंडल, जितेंद्र पांडे, रंजीत मंडल, जोगेंद्र पांडेय, कुलदीप शर्मा,राजा रवानी, राजेश ठाकुर, विक्रम मंडल, उपेंद्र रवानी आदि|