संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर| अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास कि शुरुआत होते ही ।जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वहीं स्थानीय पंडितों ने बताया कि सावन मास मे अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव जहाज घाट मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टावर चौक बनाएं जाते थे।लेकिन इस बार अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव जहाज घाट मे एक भी टावर चौक नहीं लगाए गए हैं।
गंगा घाटों मे पुलिस बल,महिला पुलिस बल कि भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही हैं।शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा,पुलिस बल ,महिला पुलिस बल कि तैनाती देखी जा रही हैं।कांवरियों कि सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद देखे जा रहे ।कच्ची कांवरिया पथ में भी जगह जगह पुलिस बल कि तैनाती कि गई हैं।रात्री मे गंगा घाट एंव कच्ची कांवरिया पथ मे प्रयाप्त मात्रा मे बिजली कि व्यवस्था नहीं होने पर अंधकार मे कांवरियों को चलने.मे परेशानी हो रही हैं।