कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण को ले प्रशासन सतर्क, वैक्सीनेशन में तेजी के लिए 9 केंद्रों पर टीकाकरण

0 Comments

पाकुड़ / पाकुड़िया : देश के महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना की दुसरी लहर में वृद्धि को देखते हुए झारखण्ड सरकार पूरी तरह चौकस व कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु 45 एवं 59 वर्ष के लोगों को टीका लगाने के कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गये हैं। कोरोना राज्य में पुन पॉव न पसार पाये इसके लिए उपायुक्त के निर्देश में पाकुड़िया प्रखंड में वैक्सीन लेने में लोगों को जागरूक व प्रेरित करने को कहा गया है। बीडीओ मिथलेश कुमार के निर्देश के पर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों, सामुदायिक केन्द्र व उपकेन्द्र में टीकाकरण के लिए चिन्हित करते हुए वयस्कों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रखण्ड के बीचपहाड़ी, फुलझिंझरी, सिंहपुर, डोमनगडिया बसंतपुर, राजपोखर, बसतकुंडी, पंचायत सचिवालय तथा महुलपहाड़ी पंचायत के विजयपुर स्वास्थ्य उप केन्द्र व पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लोगों का टीका करण किया जा रहा है। इस क्रम में बसंतपुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को बडी संख्या में वयस्क महिला व पुरूषों का टीकाकरण किया गया। 34 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 84 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोरोना की निगरानी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व चिकित्सा प्रभारी नवल कुमार के साथ चिकित्सक गंगा शरण साह डा मंजर आलम कर रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *