उपायुक्त के निर्देश पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0 Comments

स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

सुनील बर्मन

धनबाद / उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जल जीवन मिशन एवं विश्व जल दिवस 2021 को लेकर जिले के सभी कस्तुरबा गाँधी बलिका विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। “जल की महत्ता” से जुड़े विषयों पर सभी ने एक से बढ़कर एक निबंध लिखकर जल की महत्ता को दर्शाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से कोविड-19 रोकथाम के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने बताया कि कल दिनांक 20/03/2021 को सभी जिला/ प्रखंड कार्यालय /विद्यालय /सभी पंचायत भवनों में “जल सपथ” का आयोजन किया जायेगा, वहीं दिनांक 21/03/2021 को 10 चयनित ग्रामों में “जल पर चर्चा” ग्रामीणों के साथ किया जायेगा। यह कार्यक्रम दिनांक 19 से 22 मार्च 2021 तक रोएस्टर अनुसार चलेगा। जिसके तहत 22 मार्च “विश्व जल दिवस 2021” के अवसर पर सभी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में “जलसहिया सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा। जिससे जल की महत्ता को एक अभियान का रूप दिया जा सके, यह जन-जन तक पहुंच सके, साथ हीं समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित हो।

विदित है कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक समुदाय की सहभगीता को सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार सभी ग्रामीण परिवारों, विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंचायत भवनों इत्यादि को “कार्यरत नल से जल” मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध है। जिसे लेकर जिला/ प्रखण्ड/ पंचायत/ गाँव स्तर पर जल जीवन मिशन के तहत “विश्व जल दिवस” पर रोएस्टर अनुसार जन जागरूकता गतिविधि करने हेतु निर्देश प्राप्त है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मियों ने विशेष भूमिका निभाई एवं प्रखंड स्थित सभी बालिका आवासीय विद्यालयों के शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिला।

वहीं तोपचांची कस्तुरबा आवासीय विद्यालय मानटांड तोपचांची में विशव जल दिवस कार्यक्रम के तहत पहले दिन विद्यालय की बालिकाओं के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रखंड समन्वयक दीपक अस्थाना, सोशल मोबलाइजर मुस्तरी खातुन, चितरपुर पंचायत की मुखिया, जलशहिया धनेशवरी देवी, उमा देवी, बसंती देवी, विद्यालय की वार्डेन सुनिता महतो शिक्षिकाए एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *