पाकुड़ / पाकुड़िया : शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने पाकुड़िया भ्रमण के दौरान कोयला लदा तथा स्टेन चिप्स लदा ट्रक जप्त कर पुलिस को सौप दिया। मिली सूचना के अनुसार कोयला जेएच 13 डी 1082 एवं जेएच डी 0387 नम्बर की 2 दोनों ट्रक बंगाल जाने के क्रम पकड़ा गया, जबकि चिप्स लोड ट्रक बीआर क्यू आर 3323 को बिना कागजात के जाते पकड़ा गया है। मालूम हो को पाकुड़िया के रास्ते आए दिन अवैध केायला लदा ट्रक जाने की सूचना रही है और इसी क्रम में कई ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। इस मामले में डीटीओ ने बताया कि जिले में अवैध रूप से परिवहन करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।
Categories: