,गुजरात धोराजी के कबाड़ी पट्टी मैं भीषण आग,
कई दुकान जलकर स्वाहा, लाखों का हुआ नुकसान
फायर फाइटर ने पाया आग पर काबू
गुजरात। धोराजी : धोराजी के ख्वाजाबापू के प्रगति मैदान में रोजमर्रा की तरह कबाड़ी पट्टी अपनी दुकान दुकानदारों ने सजा ही रहा था की अचानक भयंकर आग की आगोश में कई दुकान समाते देख दुकानदार एवं ग्राहकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया कई दुकान आग की चपेट में जलकर खाक हो गई सूचना पाते ही दमकल विभाग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आग को बुझाने में कामयाब रहा लेकिन तब तक आग ने कई दुकानों को पूरी तरह से नुकसान कर दिया घटना का कारण अभी तक उजागर नहीं हो पाया इस घटना से दुकानदारों में काफी आतंक का माहौल है पुलिस इस की जांच में जुटी है
Categories: