रेलवे स्टेशन में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का शुभारंभ

गम्हरिया| सामाजिक संस्था नेवर डाइंग सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गम्हरिया रेलवे स्टेशन में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का शुभारंभ किया गया। काउंटर का उद्धघाटन अमित पूर्ति के कर कमलों द्वारा किया गया। इस काउंटर में सुगंधित मोमबत्ती, सुगंधित अगरबत्ती , स्वदेशी हल्दी, चायपत्ती यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। बताया गया है कि प्रोडक्ट जमशेदपुर एवम सरायकेला-खरसावाँ जिला के अलग अलग एनजीओ द्वारा तैयार कर गम्हरिया रेलवे स्टेशन से स्वदेशी प्रदार्थ घर घर तक पहुंचना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में गम्हारिया रेलवे स्टेशन के डिप्टी एसएस मनीष कुमार सिंह, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर अमित पूर्ति, श्री हेंब्रम जी, के अलावे संस्था के संस्थापक सीमा अभय सतपथी, भावना कुमारी , सोनम पांडे, अंशुमन प्रसाद, संकू, करण , प्रीती, राहुल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *