संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई जमुई| चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कर्णगढ़ गांव में बीती रात सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी देते हुए कर्णगढ़ गांव निवासी नंदलाल पंडित ने बताया कि मेरा पुत्र अपने भाई एवं मां के साथ आंगन में लगे चारपाई पर लेटे हुए थे। इसी दौरान पुत्र निवास को कोई विषेला सर्प दंश कर लिया जिससे उसका तबियत बिगड़ने लगा। जहर जब ज्यादा फैलने लगा तो बगल में दुबे मंदिर ले जाकर झाड़-फूंक करवाया गया लेकिन शुक्रवार दोपहर निवास की मौत हो गयी। इधर निवास की मौत अंधविश्वास के कारण हो गया। अगर निवास को झाड़ फूंक के बजाय अगर इलाज करवाया जाता तो आज निवास की मौत संभवतः नहीं होती।
Categories: