धनबाद ब्यूरो इम्तियाज अंसारी
धनबाद| गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत अमरपुर पंचायत में उप मुखिया का चुनाव हुआ संपन्न इसी बीच फूल माला पहनाकर उप मुखिया को भव्य स्वागत किया गया आपको बताते चलें के वार्ड सदस्य के साथ साथ उप मुखिया को भी अंचल अधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई स्वयं क्षेत्र संख्या 12 के जिला परिषद सोहराब अंसारी की उपस्थिति में चुनाव की प्रक्रिया की गई है और उन्होंने भी उप मुखिया को मुबारकबाद दिया दिलचस्प बात यह है कि यूनुस मुखिया का मृत्यु हो जाने से अमरपुर पंचायत का अब तक मुखिया का चुनाव नहीं हुआ और उप मुखिया का चुनाव आज संपन्न हुआ अमरपुर पंचायत में अब चुनाव आयोग के आदेशों के बाद ही चुनाव होना है|
Categories: