भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया अधिसूचना
जमुई बिहार|संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे| भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दिया अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई पहले दिन एक भी उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा नहीं भरा मतदान 18 जुलाई को निर्धारित है जबकि मतगणना के लिए 21 जुलाई की तारीख तय की गई है उम्मीदवार 29 जून तक नामांकन पत्र भर सकेंगे भरे गए नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख दो जुलाई मुकर्रर की गई है सर्वविदित है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है इस पद के लिए चुनाव संविधान के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से गुप्त मतदान के जरिए होता है राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें लोकसभा राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होते हैं इनमें दिल्ली और पुडुचेरी की विधानसभा भी शामिल हैं राज्यसभा और लोकसभा या राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य निर्वाचक मंडल में शामिल होने के पात्र नहीं हैं इसलिए वे चुनाव में भाग लेने के हकदार नहीं हैं इसी तरह विधान परिषदों के सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाता नहीं होते हैं मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में होगा जबकि मतों की गिनती दिल्ली में की जाएगी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सात मुख्यमंत्रियों सहित 19 राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलायी है। इस बैठक मे उम्मीदवार के चयन पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जाना है उधर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भी प्रत्याशी को नामित किए जाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है