विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
कांड्रा| गम्हरिया बीडीओ मारुति मिंज ने चार प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया और सभी वार्ड मेंबरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उप मुखिया के लिए सदस्यों से नाम आमंत्रित किए गए। इस दौरान बुरुडीह पंचायत से बादल सरदार, रापचा से सुनिता बाला महतो, नारायणपुर से सुनिता सोरेन और टेंटोपोशी पंचायत से लक्ष्मी सोरेन उप मुखिया चुन लिए गए। बीडीओ ने सभी निर्वाचित सदस्यों से पंचायत के विकास में बढ़- चढ़कर योगदान देने की अपील की।
Categories: