संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी ।उत्तर प्रदेश । आपको बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली क्षेत्र नीमगांव के ग्राम बरुई में चार दिन पूर्व पत्नी को ना विदा करने पर नाराज दामाद और उसके एक साथी के द्वारा अपने सास ससुर पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था जिसमें सास शांति देवी उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी व ससुर राम दुलारे का अभी इलाज चल रहा है वही अपराधी दामाद मुकेश कुमार भुर्जी पुत्र राधे निवासी मोहम्मदपुर कोतवाली मोहम्मदी जिला खीरी तथा दूसरा अभियुक्त साथी सर्वेश कुमार उर्फ शर्मा पुत्र दाताराम निवासी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली मोहम्मदी जिला खीरी ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे जिनको आज नीमगांव पुलिस टीम के द्वारा आला कत्ल नाजायज चाकू तथा खून के धब्बे पढ़े शर्ट व एक मोटरसाइकिल यू पी 30 एन9542 के साथ बरामद कर भदूरा मोड़ से समय लगभग 5:00 बजे गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 161 /2022 धारा 302, 307 आईपीसी व दूसरे अभियुक्त सर्वेश उर्फ शर्मा पुत्र दाताराम 162/2022 धारा 4/25 A ,ACT तहत दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम नीमगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार व सिकंदराबाद चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह कांस्टेबल अंकित चौधरी कोतवाली नीमगांव कांस्टेबल सुमित जैनर कोतवाली नीमगांव कांस्टेबल मनीश कुमार कोतवाली नीमगांव कांस्टेबल जतिन कुमार कोतवाली नीमगांव कांस्टेबल संजय यादव कोतवाली नीमगांव